फोटो है.18 मेंकैप्सन: पुस्तकालय का उद्घाटन करते राजद नेता डॉ तनवीर हसनपुस्तकालय उद्घाटन के मौके पर मुशायरा का हुआ आयोजनप्रतिनिधि, खगडि़यासदर प्रखंड के जलकौड़ा गांव में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उर्दू लाइब्रेरी का उद्घाटन सोमवार की देर रात किया गया. उद्घाटन पूर्व एमएलसी सह राजद के वरिष्ठ नेता डॉ तनवीर हसन ने किया. उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी से आस पास के क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. जहां की लाइब्रेरी पुस्तकों से समृद्ध होगी, वहां शिक्षा का विकास होगा. यही कारण है कि जलकौड़ा गांव शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाया है. वहीं लाइब्रेरी के सचिव डॉ एसएम सोहेल, प्राध्यापक खालीद नजमी, डॉ तौसीफ मोहसिन, डॉ एस जेड रहमान, डॉ इकबाल, मो रियाजुल रहमान आदि ने बुकेभेंट कर पूर्व एमएलसी का स्वागत किया. डॉ एस जेड रहमान ने पुस्तकालय तथा आधुनिक शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला. उसके बाद आल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया. मुशायरा शायर पद्मश्री डॉ कलीम अहमद अजीज की याद में दीप जलाकर किया गया. अध्यक्षता फैयाज अश्क ने की. संचालन शायर मो इकबाल लाला ने किया. मुशायरे में बनारस के डॉ बख्तीयार नवाज ने लोगों को एक से बढ़ कर एक शायरी सुनायी. उनके द्वारा प्रस्तुत जख्म, खुशबू , ख्बाब, मंजर, आईना, जिंदगी के सारे देखना, की लोगों ने सराहना की. मौके पर डॉ इकबाल सलाहउद्दीन, मौलाना सुफयान मझिरी, मो सरीफउद्दीन आदि ने भी कविता के माध्यम से शिक्षा व शासन व्यवस्था पर प्रकाश डाला.
BREAKING NEWS
जलकौड़ा में पुस्कालय का उद्घाटन
फोटो है.18 मेंकैप्सन: पुस्तकालय का उद्घाटन करते राजद नेता डॉ तनवीर हसनपुस्तकालय उद्घाटन के मौके पर मुशायरा का हुआ आयोजनप्रतिनिधि, खगडि़यासदर प्रखंड के जलकौड़ा गांव में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उर्दू लाइब्रेरी का उद्घाटन सोमवार की देर रात किया गया. उद्घाटन पूर्व एमएलसी सह राजद के वरिष्ठ नेता डॉ तनवीर हसन ने किया. उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement