चेकिंग के दौरान दर्जनों वाहन जब्त
फोटो है 9 में कैप्सन : कागजात की जांच करते थानाध्यक्ष.खगडि़या. मुख्यालय स्थित राजेंद्र चौक पर गुरुवार को बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान दर्जनों वाहनों को कागजात के अभाव में जब्त कर लिया गया. नगर थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि विगत कई दिनों से शहर के […]
फोटो है 9 में कैप्सन : कागजात की जांच करते थानाध्यक्ष.खगडि़या. मुख्यालय स्थित राजेंद्र चौक पर गुरुवार को बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान दर्जनों वाहनों को कागजात के अभाव में जब्त कर लिया गया. नगर थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि विगत कई दिनों से शहर के विभिन्न चौक,चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. समुचित कागजात, हेलमेट नहीं होने के कारण वैसे वाहनों को जब्त कर नगर थाना में रखा गया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि खासकर मोटर साइकिल पर ट्रिपल लोडिंग वाले वाहनों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन चालक बगैर हेलमेट पहने वाहन चलाते पकड़े जायेंगे, तो वैसे वाहन चालकों को एक हजार रुपये का जुर्माना किया जायेगा. कई वाहन चालकों को ज्यों ही वाहन चेकिंग की खबर मिली वैसे वाहन चालक उक्त रास्ते को छोड़कर दूसरे रास्ते का सहारा लेते देखे गये. वाहन चालक डरे सहमे गली, मुहल्ले से होकर गुजरते देखे गये. वाहन चेकिंग अभियान में टाइगर मोबाइल शिव कुमार, राजकुमार, रमण कुमार, अरविंद कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.