लाभुकों का बैंक खाता खुलवाने का निर्देश

बेलदौर: प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में आवास सहायकों की बैठक आयोजित कर बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. बुधवार को बैठक के दौरान उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 15-16 के आवास लाभुकों की अंतिम प्रतिक्षा सूची का पुनरीक्षण कर चयनित लाभुकों का बैक खाता खुलवाने का निर्देश दिया. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:33 AM
बेलदौर: प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में आवास सहायकों की बैठक आयोजित कर बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. बुधवार को बैठक के दौरान उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 15-16 के आवास लाभुकों की अंतिम प्रतिक्षा सूची का पुनरीक्षण कर चयनित लाभुकों का बैक खाता खुलवाने का निर्देश दिया. जबकि बीते वित्तीय वर्ष के लाभांवित लाभुकों का आवास शत-प्रतिशत पूरा कराने को लेकर अभियान के तहत कार्य करने की हिदायत भी दी.

चालू वित्तीय वर्ष में चयनित लाभुक का पंचायतवार आवास सहायक कार्यशाला आयोजित कर योजना की पूरी जानकारी देकर ससमय आवास निर्माण कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित करें एवं आवास निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले लाभुक को नियमानुसार नोटिस देकर कार्रवाई करने की जानकारी भी बीडीओ ने दी.

बैठक के दौरान बीडीओ ने विकास मित्र की अलग बैठक लेकर अबिलंब अनुसूचित जाति का बीपीएल सर्वे रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही. अन्यथा योजना से अनुसूचित जाति के लाभुकों को वंचित होने पर संबंधित विकास मित्र पर कार्रवाई सुनिश्चित है. मौके पर कार्यपालक सहायक सोनू कुमार , लेखापाल आकाश कुमार ,आवास सहायक सुधांशु कुमार, रंजीत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार समेत सभी आवास सहायक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version