शिक्षक संघ ने दिया धरना
परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित लोहिया भवन पर गुरुवार को नियोजित शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया. इस धरना में संघ के प्रखंड अध्यक्ष तिरंजय कुमार, सचिव रवीश कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार मनु,रवि कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, हिमांशु भूषण समेत कई अन्य नियोजित शिक्षकों ने भाग लिया. हालांकि प्रखंड […]
परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित लोहिया भवन पर गुरुवार को नियोजित शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया. इस धरना में संघ के प्रखंड अध्यक्ष तिरंजय कुमार, सचिव रवीश कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार मनु,रवि कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, हिमांशु भूषण समेत कई अन्य नियोजित शिक्षकों ने भाग लिया. हालांकि प्रखंड में कार्यरत नियोजित शिक्षकों में इस हड़ताल को लेकर एक राय नहीं है. किंतु इक्का-दुक्का शिक्षकों को छोड़ कर अधिकतर नियोजित शिक्षक इस हड़ताल के समर्थन में हैं. नियोजित शिक्षकों में से कुछ हाजिरी बना कर हड़ताल पर हैं, जबकि कुछ ने रुग्णावकाश का आवेदन दे रखा है. कुछ अपनी उपस्थिति के कॉलम में बीएलओ लिखकर समय काट रहे हैं. संघ के नेतागण शिक्षकों के इस आंदोलन को एकजुट रखने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा रहे हैं.