पुर्नवास की मांग को लेकर महिलाओं ने किया सीओ का घेराव
फोटो है 18 में कैप्सन- सीओ का घेराव करतीं महिलाएं.प्रतिनिधि, चौथमपुनर्वास वासगीत परचा की मांग को लेकर प्रखंड के नीरपुर गांव की सैकड़ों महिलाओं ने गुरुवार को अंचलाधिकारी का घेराव किया. विगत दो वर्षों से वासगीत परचा का इंतजार कर रही महादलित महिलाओं ने अंचलाधिकारी रमण प्रसाद वर्मा पर महादलितों की उपेक्षा किये जाने का […]
फोटो है 18 में कैप्सन- सीओ का घेराव करतीं महिलाएं.प्रतिनिधि, चौथमपुनर्वास वासगीत परचा की मांग को लेकर प्रखंड के नीरपुर गांव की सैकड़ों महिलाओं ने गुरुवार को अंचलाधिकारी का घेराव किया. विगत दो वर्षों से वासगीत परचा का इंतजार कर रही महादलित महिलाओं ने अंचलाधिकारी रमण प्रसाद वर्मा पर महादलितों की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया. महिलाओं ने आक्रोशित होकर अंचलाधिकारी को खरी-खोटी भी सुनायी. महिलाओं के आक्रोशित तेवर को देखते हुए अंचलाधिकारी सहमे हुए एक सप्ताह में वासगीत परचा दिये जाने का आश्वासन दिये. घेराव कर रही सुधा देवी, क्रांति देवी, कगदी देवी, मंजु देवी, रीना देवी, कविता देवी, बुधनी देवी, उषा देवी, मंजु देवी, संजो देवी ने बताया कि नीरपुर के 87 महादलित परिवारों को वाासगीत परचा की बनी सूची पर सीओ टाल मटोल कर रहे हैं. अब तक किसी को भी वासगीत परचा नहीं दिया गया है. विगत दो वर्षों से वे अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते थक हार चुकी हैं.