भाजपाइयों ने की फसल मुआवजा देने की मांग

खगडि़या. भारतीय जनता पार्टी के सदर प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि सुनील चौधरी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर फसल क्षति का आकलन किया. कमेटी में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री रोशन भारती, प्रखंड भाजपा महामंत्री दिलीप सिंह तथा भदास पंचायत अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 10:05 PM

खगडि़या. भारतीय जनता पार्टी के सदर प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि सुनील चौधरी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर फसल क्षति का आकलन किया. कमेटी में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री रोशन भारती, प्रखंड भाजपा महामंत्री दिलीप सिंह तथा भदास पंचायत अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह शामिल थे. कमेटी ने लाभगांव, विशनपुर, भदास, बछौता, माड़र, रहीमपुर सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर फसल क्षति का आकलन किया. टीम के सदस्यों को बेमौसम बरसात,ओला वृष्टि तथा आंधी तुफान से खेतों में लगे 75 प्रतिशत फसल वर्वाद हो जाने की जानकारी किसानों ने दी. प्रखंड अध्यक्ष सुनील नेे जिलाधिकारी से फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि किसानों के हितों में किसी भी प्रकार से अनदेखी सरकार करती है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चरण बद्ध आंदोलन करेगी.

Next Article

Exit mobile version