विधायक ने उठायी अलग से फसल क्षति के आकलन की मांग

खगडि़या. सदर विधायक व सभापति, महिला एवं बाल विकास समिति पूनम देवी यादव ने विधानसभा में शून्यकाल में जिले में तीन बार बेमौसम बारिश से रबी फसल की नुकसान का मामला उठाया. उन्होंने फरकिया और दियारा क्षेत्र के किसानों के हित में फसल नुकसान का आकलन अलग से करवा कर मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:04 PM

खगडि़या. सदर विधायक व सभापति, महिला एवं बाल विकास समिति पूनम देवी यादव ने विधानसभा में शून्यकाल में जिले में तीन बार बेमौसम बारिश से रबी फसल की नुकसान का मामला उठाया. उन्होंने फरकिया और दियारा क्षेत्र के किसानों के हित में फसल नुकसान का आकलन अलग से करवा कर मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की. इसके अलावा सदर विधायक ने पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकीय मापदंडों के अनुरूप कसरैया झील के सौंदर्यीकरण और विकसित करने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी पंचायत के ग्राम बसबिट्टी के मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 100 परिवारों द्वारा विहित प्रपत्र में इंदिरा आवास निर्माण कराने लिए वर्ष 2012 में जिला मत्स्य पदाधिकारी को आवेदन जमा किया गया था. पर, अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से मछुवारों का सरकारी योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. उन्होंने इस पर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया.

Next Article

Exit mobile version