सड़क हादसे में एक की मौत, सात घायल
खगडि़या : अलग-अलग जगह हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक की मौत हो गयी वहीं सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बाइक से राजाजान निवासी विभूती यादव अपने बहनोई के साथ घर जा रहे थे. इस दौरान पांच किलोमीटर के पास […]
खगडि़या : अलग-अलग जगह हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक की मौत हो गयी वहीं सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बाइक से राजाजान निवासी विभूती यादव अपने बहनोई के साथ घर जा रहे थे.
इस दौरान पांच किलोमीटर के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को पुलिस द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां विभूती यादव की मौत हो गयी. लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मोरकाही थाना क्षेत्र के अलौली-खगडि़या मुख्य पथ पर भिड़याही पोखर के पास एक ऑटो पलट जाने से सात लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि ऑटो फुलतौड़ा से खगडि़या आ रही थी.
उक्त स्थान पर पहुंचते ही चालक का ऑटो से नियंत्रण बिगड़ गया. जिस कारण ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार चंदन देवी, बुच्ची देवी, श्यामा नंदन, विलक्षण राम, आजाद राम, ब्रजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.