एसएलबीसी ने मांगी फसल क्षति की रिपोर्ट
खगडि़या. राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने एडीएम को पत्र लिख कर फसल नुकसान की रिपोर्ट मांंगी है. एडीएम सजल चटराज ने बताया कि बारिश, आंधी एवं ओलावृष्टि से बीते माह हुए फसल नुकसान की रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से फसल क्षति की आकलन रिपोर्ट की मांग की है. रिपोर्ट प्राप्त होते […]
खगडि़या. राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने एडीएम को पत्र लिख कर फसल नुकसान की रिपोर्ट मांंगी है. एडीएम सजल चटराज ने बताया कि बारिश, आंधी एवं ओलावृष्टि से बीते माह हुए फसल नुकसान की रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से फसल क्षति की आकलन रिपोर्ट की मांग की है. रिपोर्ट प्राप्त होते ही एसएलबीसी को भेजी जायेगी.