प्रमाणीकरण परीक्षा का किया जायेगा विरोध

खगडि़या. जिले के सभी संकुल संसाधन केंद्र में रविवार को होने वाली नव साक्षर प्रमाणीकरण परीक्षा का नियोजित शिक्षक संघ द्वारा विरोध किया जायेगा. संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक संकुल के नियोजित शिक्षक संकुल के मुख्य द्वार पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन के माध्यम से परीक्षा को असफल करेंगे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 11:04 PM

खगडि़या. जिले के सभी संकुल संसाधन केंद्र में रविवार को होने वाली नव साक्षर प्रमाणीकरण परीक्षा का नियोजित शिक्षक संघ द्वारा विरोध किया जायेगा. संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक संकुल के नियोजित शिक्षक संकुल के मुख्य द्वार पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन के माध्यम से परीक्षा को असफल करेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी 22 अप्रैल को पृथ्वी के अवसर पर जिले के नियोजित शिक्षक अपने अपने प्रखंड में पौधा रोपन करेंगे. और जिला स्तर पर मानव श्रृंखला बनायेंगे. दोनों कार्यक्रम का संचालन जिला स्तर पर डॉ नंदन कुमार, संजय यादव, असफाक आलम,चंद्रशेखर यादव,शंकर सिंह, रवि शंकर कुमार, अरूण यादव, अरविंद राम, दयानंद रजक, प्रभाष कुमार कर्ण, तिरंजय कुमार,गुड्डू यादव, रविश कुमार, रियाज अली, अनुज कुमार, प्रवीण कुमार आदि करेंगे. उन्होंने बताया कि विद्यालय में पठन पाठन पूरी तरह ठप है. टीइटी पास शिक्षक द्वारा भी नियोजित शिक्षक के अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version