22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासीय स्कूल में नहीं होता है प्रबंध समिति की बैठक

अलौली. आवासीय विद्यालय के प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक बीते तीन वर्ष से नहीं हुई है. जिसके कारण विद्यालय संचालन में होने वाली कठिनाई की चर्चा भी नहीं हो पाती है. मिली जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय के सफल संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रबंध […]

अलौली. आवासीय विद्यालय के प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक बीते तीन वर्ष से नहीं हुई है. जिसके कारण विद्यालय संचालन में होने वाली कठिनाई की चर्चा भी नहीं हो पाती है. मिली जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय के सफल संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रबंध समिति का पुर्नगठन किया गया. जिसमें विधायक अध्यक्ष ,स्कूल के एचएम संयोजक, सदस्य में जिला कल्याण पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी, विद्यालय के वरीय शिक्षक ,पढ़ने वाले छात्रों में से दो अभिभावकों को रखा गया है. अभिभावकों में रामवृक्ष सदा एवं ब्रहमदेव सदा को नामित किया गया है. अभिभावक रामवृक्ष सदा ने बताया कि अब तक एक भी बैठक नहीं हो पायी है. वहीं आंबेडकर आवासीय स्कूल अलौली के एचएम राजेंद्र पोद्दार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही हम पदस्थापित हुए है. स्थिति को देखते है फिर बैठक बुलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें