अतिक्रमणकारियों पर सख्त हुआ जिला प्रशासन

फोटो है 8 व 9 मेंकैप्सन- स्वत: दुकान को हटाते दुकानदार व अतिक्रमण मुक्त कराते एसडीओ खगडि़या. रेल ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर शनिवार को एसडीओ सुनील के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान में शामिल अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा, नगर परिषद के कनीय अभियंता रोशन कुमार सिंह, दारोगा मनीष कुमार सहित पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 11:04 PM

फोटो है 8 व 9 मेंकैप्सन- स्वत: दुकान को हटाते दुकानदार व अतिक्रमण मुक्त कराते एसडीओ खगडि़या. रेल ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर शनिवार को एसडीओ सुनील के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान में शामिल अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा, नगर परिषद के कनीय अभियंता रोशन कुमार सिंह, दारोगा मनीष कुमार सहित पुलिस बल व ब्रिज निर्माण कंपनी के अधिकारी द्वारा रेड क्रास के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. प्रशासन के पहुंचते ही सड़क पर अतिकम्रित दुकानदारों ने स्वत: अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. कुछ दुकानदारों में हड़कंप मच गया. प्रशासन द्वारा सख्ती से चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर अतिक्रमणकारी को एसडीओ के समक्ष गुहार लगाते देखा गया. दुकानदारों ने एसडीओ को बताया कि बिना सूचना का अचानक अतिक्रमण हटाना न्याय संगत नहीं है. जबकि एसडीओ ने दुकानदारों को बताया कि बीते एक माह पूर्व अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस किया जा चुका है. अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत कचहरी रोड से की गयी. इसके पश्चात निमार्णाधीन रेल ओवर ब्रिज के आस पास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एसडीओ ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि मुख्य सड़क पर दुकान नहीं लगेगी. अंचलाधिकारी ने बताया कि महिला थाना तथा पशुपालन विभाग के समीप भी सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है. साथ ही कुछ अतिक्रमित लोगों को दो दिनों का समय दिया गया है. ताकि वे स्वेच्छा से अतिक्रमित जमीन को मुक्त कर दें. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कोसी कॉलेज के अतिक्रमित जमीन को एसडीओ ने मुक्त करा कर चाहर दिवारी का निर्माण शुरू कराया था.

Next Article

Exit mobile version