प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग
खगडि़या. भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने बारिश के कारण जिले के किसानों को हुई फसल क्षति के एवज में मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गेहूं और मकई को काफी नुकसान हुआ है. अभी गेहूं 10-12 मन का बीघा हो रहा है. कुछ किसानों का कटा हुआ गेहूं, खेत में ही पानी […]
खगडि़या. भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने बारिश के कारण जिले के किसानों को हुई फसल क्षति के एवज में मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गेहूं और मकई को काफी नुकसान हुआ है. अभी गेहूं 10-12 मन का बीघा हो रहा है. कुछ किसानों का कटा हुआ गेहूं, खेत में ही पानी में तैर रहा है. अभी राज्य और केंद्र सरकार को राजनीतिक द्वंदता छोड़ कर किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए. कहा कि केंद्र सरकार ने मात्र 35 प्रतिशत नुकसान पर ही मुआवजा देने की घोषणा की है. अगर जिला से आकलन कर सही रिपोर्ट भेज दी जाये, तो किसानों का भला हो जायेगा.