दुधारू पशुओं में फैल रही रैबीज की बीमारी

परबत्ता. प्रखंड के माधवपुर पंचायत के कई गांवों में इन दिनों पशुओं में हो रही अज्ञात बीमारी से हड़कंप मचा हुआ है. इस बीमारी में पशुओं में हैजे जैसे लक्षण दिखायी देते हंै. पशु दो तीन दिनों तक चीख कर मर जाते हैं. इस बीमारी से विगत सात दिनों में लगभग एक दर्जन दुधारू गायों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:04 PM

परबत्ता. प्रखंड के माधवपुर पंचायत के कई गांवों में इन दिनों पशुओं में हो रही अज्ञात बीमारी से हड़कंप मचा हुआ है. इस बीमारी में पशुओं में हैजे जैसे लक्षण दिखायी देते हंै. पशु दो तीन दिनों तक चीख कर मर जाते हैं. इस बीमारी से विगत सात दिनों में लगभग एक दर्जन दुधारू गायों की मौत हो चुकी है. पंचायत के विष्णुपुर गांव के रामजीवन राय,मुन्ना कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिंह, दीपक चौरसिया समेत कई किसान पशुपालक इस परेशानी से प्रभावित हो चुके हैं. इस बारे में पूछने पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विवेक किशोर ने बताया कि माधवपुर पंचायत की कुछ गायों में इस प्रकार की समस्या देखी गयी है. प्रथमदृष्टया यह रैबीज की समस्या लग रही है. इससे प्रभावित गायें पानी नहीं पीना चाहती हैं. हालांकि उन्होंने अब तक केवल तीन गायों के मरने की सूचना है. इस पूरे मामले में गांव के पशुपालकों में दहशत व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version