छत से गिरने से प्रधान सहायक की मौत
परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार की देर शाम छत से गिर जाने के कारण अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक अशोक राम (54) की मौत हो गयी. अशोक राम कार्यालय से आवास पहुंचे,जहां छत से गिरने पर उन्हें स्थानीय लोगों ने परबत्ता अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. देर शाम उनके परिजनों […]
परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार की देर शाम छत से गिर जाने के कारण अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक अशोक राम (54) की मौत हो गयी. अशोक राम कार्यालय से आवास पहुंचे,जहां छत से गिरने पर उन्हें स्थानीय लोगों ने परबत्ता अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. देर शाम उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. परिजन शनिवार सुबह परबत्ता पहुंचे. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वे मुंगेर जिले के बरियारपुर के रहने वाले थे. और 15 नवंबर से वह लगातार छुट्टी पर थे. शुक्रवार को उन्होंने योगदान किया था. शनिवार को प्रखंड तथा अंचल के सभी पदाधिकारियों कर्मियों ने शोकसभा की. मौके पर सीओ शैलेंद्र कुमार, बीडीओ डॉ कुंदन, प्रखंंड पंचायत राज पदाधिकारी रविंद्र नाथ, अंचल नाजिर, सहायक गौतम यादव, सीआइ शैलेंद्र भगत, प्रखंड कर्मी अहमद खालिक अख्तर, सिद्धार्थ राज, वशिष्ठ प्रसाद सिंह समेत सभी आरटीपीएस कर्मी मौजूद थे.