गंदगी से सड़क पर चलना मुश्किल
खगडि़या . आप अगर बिजली बील भुगतान के लिए पावर हाउस जा रहे हैं, तो आपको रास्ता बदल कर जाना होगा, अन्यथा आपके पैर गंदे हो सकते हैं. कारण, पावर हाउस जाने वाली ईट सोलिंग पर गंदगी का अंबार लगा रहता है. पावर हाउस कार्यालय में कार्यरत सहायक विद्युत अभियंता, कनीय अभियंता आदि रोजाना इसी […]
खगडि़या . आप अगर बिजली बील भुगतान के लिए पावर हाउस जा रहे हैं, तो आपको रास्ता बदल कर जाना होगा, अन्यथा आपके पैर गंदे हो सकते हैं. कारण, पावर हाउस जाने वाली ईट सोलिंग पर गंदगी का अंबार लगा रहता है. पावर हाउस कार्यालय में कार्यरत सहायक विद्युत अभियंता, कनीय अभियंता आदि रोजाना इसी मार्ग से अपने कार्यालय तक पहुंचते हैं. कार्यालय कर्मियों को कार्यालय तक पहुंचना उनकी मजबूरी बनी हुई है.उक्त सड़क के दोनों तरफ स्थानीय लोगों द्वारा शौच किये जाने से सड़क की दयनीय स्थिति हो गयी है. बिजली बिल जमा करने जाने वाले उपभोक्ता भी मजबूरी में इसी मार्ग होकर कार्यालय तक पहुंचते हैं. कहते है बिजली उपभोक्ता बिजली उपभोक्ता अनिल कुमार मेहता, विरेंद्र पोद्दार, राज विजय चौरसिया, सुनील कुमार, मुन्ना यादव, धुवण पासवान ने बताया कि बिजली बिल जमा करने नहीं जायेंगेे तो बिल की राशि में बढ़ोतरी होगी. मजबूरी के साथ उक्त रास्ते से बिजली बिल जमा करने जाने में कठिनाई होती है. कहते है सहायक विद्युत अभियंताविद्युत विभाग ग्रामीण के सहायक विद्युत अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश का पालन करना अधिकारियों का कर्तव्य हैं. गंदे रास्ते पर चल कर कार्यालय आना-जाना नियति बन गया है. इस कठिनाई से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन सक्षम है.