सातों प्रखंडों में 55 पैक्स व एक व्यापार मंडल का हुआ चयन, 400 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
400 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
48 घंटे के भीतर किसानों को मिलेंगे धान के दाम, खाते के जरिये होगा भुगतान
95 पैक्स में चुनाव समाप्ति के बाद और अन्य पैक्स 15 नवंबर से शुरु करेगी धान की खरीदारीप्रतिनिधि, खगड़िया
48 घंटे के भीतर किसानों को मिलेंगे धान के दाम
क्रय केंद्रों पर धान बेचने वाले किसानों को 48 घंटे के भीतर उन्हें उचित दाम मिलेंगे. धान खरीद से लेकर किसानों के भुगतान को लेकर राज्य स्तर से आदेश जारी किये गए हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी शशि ने कहा कि क्रय केंद्रों पर धान बेचने वाले किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जायेगा. भुगतान को लेकर विभाग के द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किये गये हैं. डीएसओ ने बताया कि रैयत किसान के साथ-साथ बटाईदार किसान भी क्रय केंद्र पर अपने धान बेच सकेंगे. बटाईदार किसान को संबंधित पंचायत के किसान सलाहकार या फिर वार्ड सदस्य से इस बात का प्रमाण-पत्र देना होगा कि उन्होंने दूसरे की जमीन पर धान की खेती की थी. बताया जाता है कि बटाईदार किसान के द्वारा खेती की जाने वाली जमीन तथा उनके फोटोयुक्त पहचान पत्र का सत्यापन करने को भी कहा गया है.400 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
कृषि विभाग के पोर्टल पर दोनों श्रेणी के किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के बाद ही ये किसान क्रय केंद्र पर अपना धान बेच सकेंगे. सातों प्रखंडों में चार सौ किसानों ने क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अलौली प्रखंड के सर्वाधिक 168, खगड़िया प्रखंड के 137, बेलदौर प्रखंड के 4 चौथम प्रखंड के 40, गोगरी प्रखंड के 30, मानसी प्रखंड के 2 परबत्ता प्रखंड के 19 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है . धान क्रय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस साल भी हुई है धान के न्यूनतम समर्थण मूल्य में हुई है वृद्धि. साधारण धान का मूल्य 2300 तो ए ग्रेड धान के दाम 2320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है.48 घंटे के भीतर किसानों को मिलेंगे धान के दाम.
रैयत के साथ-साथ बटाईदार किसान भी बेच सकेंगे क्रय केंद्र पर धान.धान बेचने के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.
फर्जी किसान व व्यापारियों से धान खरीदने पर रोक.15 फरवरी 2025 तक खुले रहेंगे क्रय केंद्र, किसान बेच सकेंगे धान.
जहां पैक्स चुनाव हैं, वहां आचार संघिता की समाप्ति के बाद खरीद होगी धान.पैक्स पंचायत स्तर पर तो व्यापार मंडल प्रखंड स्तर खरीदेगी धान.
धान क्रय करने में आनाकानी करने पर पैक्स/व्यापार मंडल पर होगी कार्रवाई.अधिकारी की निगरानी में होगी धान की खरीदारी.
कहते हैं अधिकारी.चुनाव आदर्श आचार संहिता के कारण जिले में 15 नवंबर से उसी पैक्स के द्वारा धान की खरीदारी की जाएगी जहां साल 2026 में चुनाव होंगे. जिन पैक्स का चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे वहां 15 नवंबर से नहीं, बल्कि चुनाव समाप्ति के उपरांत (दिसंबर माह के पहले सप्ताह से) होगी. जिले में धान खरीद की तैयारी शुरु कर दी गई है. किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक में 55 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल का चयन किया गया है. कैश क्रेडिट दी जा रही है. पूरी पारदर्शिता तथा बिना भेदभाव के किसानों से धान की खरीद की जायेगी. गड़बड़ी या फिर मनमानी करने वाले पैक्स पर कार्रवाई होगी.
सुदर्शन कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है