डीएवी का स्कूल बस पलटा, तीन दर्जन से अधिक जख्मी, दो रेफर

-बकरी का बच्चा अचानक बस के सामने आ जाने के कारण घटी दुर्घटनाफोटो है 3,4 व 5 में कैप्सन : गड्ढे में पलटा स्कूल बस, लोगों की लगी भीड़, अस्पताल में घायल बच्चों का हुआ इलाज. प्रतिनिधि, गोगरी (खगडि़या) थाना क्षेत्र के केडीएस कॉलेज के पास महेशखूंट-अगुवानी पथ पर डीएवी का बस (बच्चों से लदा) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 9:04 PM

-बकरी का बच्चा अचानक बस के सामने आ जाने के कारण घटी दुर्घटनाफोटो है 3,4 व 5 में कैप्सन : गड्ढे में पलटा स्कूल बस, लोगों की लगी भीड़, अस्पताल में घायल बच्चों का हुआ इलाज. प्रतिनिधि, गोगरी (खगडि़या) थाना क्षेत्र के केडीएस कॉलेज के पास महेशखूंट-अगुवानी पथ पर डीएवी का बस (बच्चों से लदा) पलट कर गड्ढे में गिर गया, जिससे तीन दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गये. घटना में दो की स्थिति गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को डीएवी स्कूल का बस लगभग 80 बच्चों को लेकर भरतखंड से विद्यालय आ रहा था. इसी दौरानकेडीएस कॉलेज के समीप एक बकरी का बच्चा अचानक गाड़ी के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया. इससे बस पास के गड्ढे में पलट कर जा पहुंचा. बस के पलटते ही बस के अंदर बैठे बच्चों के बीच अफरातफरी मच गयी. बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोग ने किसी तरह बस के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों व अभिभावकों की जमा हो गयी. इस सड़क हादसे में राजवीर व कर्मवीर की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एक ओर विद्यालय के शिक्षक बच्चों की हालत जानने अस्पताल पहुंचे. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. -इन बच्चों का हुआ गोगरी रेफरल अस्पताल में इलाजकर्मवीर कुमार, राजवीर कुमार, शिवम कुमार, अंकित कुमार, अंशु कुमारी, रोशन कुमार, दिव्यांशु कुमार, अमन राज, आयुष कुमार, आकांक्षा कुमारी, पल्लवी कुमारी, गौरव कुमार आदि घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version