पंचायत सचिव पर निलाम पत्र दायर करने का निर्देश

परबत्ता. प्रखंड के तेमथा करारी पंचायत के पंचायत सचिव सुभाष प्रसाद शर्मा पर निलाम पत्र दायर करने की अनुशंसा की गयी है. सुभाष प्रसाद शर्मा के उपर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का 96लाख 18 हजार 800 रुपया बाकी रहने के कारण यह अनुशंसा की गयी है. इसमें तेमथा करारी पंचायत का 33 लाख 52 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 10:04 PM

परबत्ता. प्रखंड के तेमथा करारी पंचायत के पंचायत सचिव सुभाष प्रसाद शर्मा पर निलाम पत्र दायर करने की अनुशंसा की गयी है. सुभाष प्रसाद शर्मा के उपर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का 96लाख 18 हजार 800 रुपया बाकी रहने के कारण यह अनुशंसा की गयी है. इसमें तेमथा करारी पंचायत का 33 लाख 52 हजार तथा सौढ उत्तरी पंचायत का 61लाख 66 हजार 800 रुपया शामिल है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसके अलावा प्रपत्र क गठित कर भेजने का निर्देश भी दिया है. हालांकि इसे प्रमाणित गबन का मामला नहीं कहा जा सकता है. यह राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद में वितरण के लिये दिया गया था. इसका वाउचर जमा कर देने से यह आरोप समाप्त हो जा सकता है, लेकिन बीडीओ द्वारा बार बार आगाह किये जाने के बावजूद वाउचर अब तक जमा नहीं किया जा सका है. इस योजना की समीक्षा के लिये बीडीओ द्वारा की गयी बैठकों में पंचायत सचिव ने भाग भी नहीं लिया है. इसके अलावा मिली जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी द्वारा बुलायी गयी पंचायत सचिवों की बैठक में भी सुभाष प्रसाद शर्मा ने भाग नहीं लिया था. पंचायत सचिव पर बकाया यह राशि वित्तीय वर्ष 2011 से लेकर वर्तमान तक का बकाया है. हालांकि अन्य कई पंचायतों के सचिवों पर भी राशि बकाया है. लेकिन शेष पंचायत सचिव राशि का विपत्र जमाकर उसे समायोजित करवा रहे हैं. विगत सात दिनों से समायोजन का कार्य चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version