देसी कारबाइन व दो कट्टा जब्त, दो गिरफ्तार

चौथम व बेलदौर पुलिस के संयुक्त प्रयास से मिली सफलताफोटो है 9 में कैप्सन : गिरफ्तार अपराधी एव बरामद हथियार के साथ थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, बेलदौरथाना क्षेत्र के पश्चिमी पार कैंजरी गांव में मिली गुप्त सुचना पर चौथम व बेलदौर पुलिस की संयुक्त छापामारी में एक देसी लोडेड कारबाइन,18 इंच का लोडेड कट्टा, एक थ्रीनट व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 10:04 PM

चौथम व बेलदौर पुलिस के संयुक्त प्रयास से मिली सफलताफोटो है 9 में कैप्सन : गिरफ्तार अपराधी एव बरामद हथियार के साथ थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, बेलदौरथाना क्षेत्र के पश्चिमी पार कैंजरी गांव में मिली गुप्त सुचना पर चौथम व बेलदौर पुलिस की संयुक्त छापामारी में एक देसी लोडेड कारबाइन,18 इंच का लोडेड कट्टा, एक थ्रीनट व 12 पीस 33 बोर का कारतूस बरामद किया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह बेलदौर थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार के नेतृत्व में चौथम पुलिस के सहयोग से जवानों ने पश्चिमी पार कैंजरी निवासी रामप्रवेश यादव के पुत्र विजय यादव के घर पर अचानक धावा बोल दिया. घर की तलाशी में एक देशी कारबाइन जब्त कर विजय को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस ने गांव के ही श्यामदेव यादव के पुत्र ललन यादव के घर छापामारी कर तकिये के नीचे से एक कट्टा व 12 कारतूस बरामद किया. पुलिस ने ललन यादव को हिरासत मंे लेकर समीप के बीसो राय के पुत्र रंजीत यादव के घर पर धावा बोला. पुलिस ने वहां से एक 18 इंच का कट्टा बरामद किया. जबकि पुलिस की भनक पाकर रंजीत फरार हो गया. अचानक हुई पुलिस छापामारी से गांव में हड़कंप मच गया. बीते एक सप्ताह पूर्व से पुलिस को क्षेत्र में हथियार छीपे होने की सूचना थी. मामले में एसपी ने चौथम व बेलदौर थाने के पुलिस की टीम गठित कर उक्त छापामारी सुनियोजित तरीके से करने की बात कही थी. इससे एक बड़ी सफलता पुलिस ने हासिल की है. जब्त हथियार व गिरफ्तार दोनों अपराधी को बेलदौर थाना लाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बनमा इटहरी समेत इलाके के आसपास के थाने से गिरफ्तार अपराधी का रिकार्ड खंगाला जा रहा है एवं मामले को लेकर अपराधी पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version