अलौली ने हथवन को पांच विकेट से हराया
अलौली. 20-20 चायलेंज ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को हाइस्कूल अलौली के खेल मैदान में खेला गया. इसमें सरस्वती क्रिकेट क्लब अलौली ने क्रिकेट क्लब हथवन को 12.1 ओवर में 115 रन बना कर पांच विकेट से पराजित कर दिया. मैन ऑफ द मैच अजय यादव व मैन ऑफ द सीरीज सीवेश कुमार ने दिया […]
अलौली. 20-20 चायलेंज ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को हाइस्कूल अलौली के खेल मैदान में खेला गया. इसमें सरस्वती क्रिकेट क्लब अलौली ने क्रिकेट क्लब हथवन को 12.1 ओवर में 115 रन बना कर पांच विकेट से पराजित कर दिया. मैन ऑफ द मैच अजय यादव व मैन ऑफ द सीरीज सीवेश कुमार ने दिया गया. फाइनल मैच में हथवन की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 114 का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में अलौली की टीम ने 12.1 ओवर में 115 रन बना कर पांच विकेट से मैच को जीत लिया. मैच में अंपायर की भूमिका संजीव कुमार एवं वरूण कुमार ने निभाया. उद्घोषक के रुप में दिनेश कुमार, स्कोरर में राकेश कुमार का कार्य किया. मौके पर पूर्व प्रमुख संजीव कुमार, अलौली पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ लड़बैका, पूर्व मुखिया गजेंद्र मंडल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य उमेश कु मार पासवान , गजेंद्र कुमार हिमांशु, राजेश आर्य, सुधीर कुमार साह आदि लोग उपस्थित थे.