नगर सभापति ने किया सड़क का शिलान्यास
फोटो है 11 में कैप्सन : शिलान्यास करते नगर सभापति मनोहर कुमार यादव.प्रतिनिधि, खगडि़या. नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत वार्ड (आठ) में सोमवार को थानमल कोठारी से पदम जगनानी के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नप सभापति मनोहर कुमार यादव ने किया. शिलान्यास के दौरान सभापति ने कहा कि पीसीसी सड़क निर्माण की प्राक्कलित […]
फोटो है 11 में कैप्सन : शिलान्यास करते नगर सभापति मनोहर कुमार यादव.प्रतिनिधि, खगडि़या. नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत वार्ड (आठ) में सोमवार को थानमल कोठारी से पदम जगनानी के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नप सभापति मनोहर कुमार यादव ने किया. शिलान्यास के दौरान सभापति ने कहा कि पीसीसी सड़क निर्माण की प्राक्कलित राशि पांच लाख 18 हजार नौ सौ 54 रुपये से की जायेगी. उन्होंने कहा कि उक्त पथ के निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी मदद मिलेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर के गली मुहल्ले सड़कों को दुरुस्त करना और नये सिरे से सड़क का निर्माण कार्य करना जिससे लोगों को समुचित साधन, सुविधा उपलब्ध हो सके. मौके पर उपसभापति राजू फोगला, डॉ तुलस्यान ,रविश चंद्र ,पप्पू यादव, हेमा भारती, विजय यादव, प्रशांत खंडेलिया, विष्णु अग्रवाल,सुनील पटेल, रणवीर कुमार, चंदन सिंह, इंजीनियर रोशन सिंंह, दिवाकर राम, चिक्कू कुमार, चंद्रशेखर कुमार सहित दर्जनों गण्यमान्य लोग मौजूद थे.