नियोजित शिक्षक कर रहे प्रखंडों का दौरा
परबत्ता. प्रखंड में नियोजित शिक्षकों द्वारा समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य मांगों के समर्थन में 10 अप्रैल से किये जा रहे हड़ताल को प्रेरित करने के उद्देश्य से नियोजित शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया. इसमें संघ के जिलाध्यक्ष डॉ नंदन कुमार यादव,सचिव मनीष सिंह, तिरंजय […]
परबत्ता. प्रखंड में नियोजित शिक्षकों द्वारा समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य मांगों के समर्थन में 10 अप्रैल से किये जा रहे हड़ताल को प्रेरित करने के उद्देश्य से नियोजित शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया. इसमें संघ के जिलाध्यक्ष डॉ नंदन कुमार यादव,सचिव मनीष सिंह, तिरंजय कुमार, रवीश कुमार, विकाश कुमार,मुकेश मनु,पंकज,अश्विनी,प्रभात,विद्याभूषण,प्रवीण,चंदन,आदि ने मध्य विद्यालय देवरी, कवेला, माधवपुर, कन्हैयाचक, तेमथा, डुमरिया, अगुवानी का दौरा करने के बाद तेमथा में शिक्षकों की सभा आयोजित की गयी. वहीं दूसरी टीम में गुड्डू यादव, रियाज अली, कृष्ण मुरारी, आशुतोष, रंजीत, राजीव, सुभाष भारती, अमरेश, प्रभाकर, अनिल दास, सूरज आदि ने महदीपुर, कुल्हरिया, भरतखंड, कोलवारा आदि संकुल का दौरा कर शिक्षकों को आंदोलन की रूपरेखा व वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. मौके पर नेताओं ने अन्य संघों के प्रतिनिधियों को भी रणनीति से अवगत कराया.