महिलाओं ने की जेबर की खरीदारी

-अक्षय तृतीया को लेकर जेबर की दुकानों में रही चहल पहलफोटो है. 9 मेंकैप्सन: खरीदारी करते महिलाएं.प्रतिनिधि, खगडि़याअक्षय तृतीया को लेकर जेबर की दुकानों मे मंगलवार को चहल पहल बनी रही . अखंड सुहाग की रक्षा के लिए महिलाओं द्वारा अक्षय तृतीया मनायी गयी. तृतीया के अवसर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 11:03 PM

-अक्षय तृतीया को लेकर जेबर की दुकानों में रही चहल पहलफोटो है. 9 मेंकैप्सन: खरीदारी करते महिलाएं.प्रतिनिधि, खगडि़याअक्षय तृतीया को लेकर जेबर की दुकानों मे मंगलवार को चहल पहल बनी रही . अखंड सुहाग की रक्षा के लिए महिलाओं द्वारा अक्षय तृतीया मनायी गयी. तृतीया के अवसर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा जेबर तथा कपड़े की दुकानों पर खरीदारी करती देखी गयी.कार्तिक लाल ज्वेलर्स के प्रोपराइटर मधु कुमार ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की भांति व्यवसाय कमजोर हुआ है. लेकिन शादी विवाह को लेकर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. वहीं स्वर्ण व्यवसायी अर्जुन स्वर्णकार ने बताया कि मान्यता है कि अक्षय तृतीय के अवसर पर सोने ,चांदी की खरीदारी करने पर धन की प्राप्ति होती है. घर में सुख शांति कायम रहता है.साथ ही अखंड सुहाग बना रहता है. उन्होंने कहा है अक्षय तृतीय के अवसर पर बिक्री कम रही .

Next Article

Exit mobile version