डेकोरेशन शोरूम का किया उद्घाटन

विज्ञापन दाता की खबर हैफोटो है.7 मेंकैप्सन: उद्घाटन करते बालक सिद्धार्थ गोयनका.प्रतिनिधि, खगडि़यालोगों की मांगों के अनुरूप जिला मुख्यालय में इंटेरियर डेकोरेशन शोरूम का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. नगर परिषद क्षेत्र के एडीओ रोड में शोरूम का उद्घाटन सिद्धार्थ गोयनका ने किया. मौके पर नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि जिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 11:03 PM

विज्ञापन दाता की खबर हैफोटो है.7 मेंकैप्सन: उद्घाटन करते बालक सिद्धार्थ गोयनका.प्रतिनिधि, खगडि़यालोगों की मांगों के अनुरूप जिला मुख्यालय में इंटेरियर डेकोरेशन शोरूम का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. नगर परिषद क्षेत्र के एडीओ रोड में शोरूम का उद्घाटन सिद्धार्थ गोयनका ने किया. मौके पर नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि जिले में इस प्रकार का एक भी शोरूम नहीं है. लोगों को आवश्यकता वर्षों से महसूस हो रही थी, लेकिन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. उन्होंने कहा कि युवा व्यवसायी नवीन गोयनका ने लोगों की जरूरत को समक्षा और इंटेरियर डेकोरेशन एवं गोयनका स्टील एंड हार्डवेयर का शोरूम खोला. उद्घाटन के अवसर पर विजय गोस्वामी, अक्षय कुमार, नरेंद्र गोयनका, श्रवण गोयनका, गौरव कुमार, किशोर तुलस्यान, वार्ड पार्षद पप्पू यादव, विजय यादव, गुग्गु यादव आदि उपस्थित थे. वहीं व्यवसायी नवीन ने बताया कि यह जिला का असाधारण शोरूम है. लोगों को पहले इंटेरियर डेकोरेशन के लिए पटना व दिल्ली जाना पड़ता था. अब खगडि़या में भी उपलब्ध करा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version