डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द
खगडि़या़ सदर प्रखंड के रानी सकरपुरा पंचायत के डीलर नंद किशोर प्रसाद की अनुज्ञप्ति को एसडीओ सुनील ने रद्द कर दिया है़ जानकारी के अनुसार मुताबिक बीते 27 मार्च को एसडीओ ने स्वयं उक्त डीलर की दुकान की जांच की थी़ जांच के दौरान दुकान बंद पाया गया था़ तथा स्थानीय कई लोगों ने डीलर […]
खगडि़या़ सदर प्रखंड के रानी सकरपुरा पंचायत के डीलर नंद किशोर प्रसाद की अनुज्ञप्ति को एसडीओ सुनील ने रद्द कर दिया है़ जानकारी के अनुसार मुताबिक बीते 27 मार्च को एसडीओ ने स्वयं उक्त डीलर की दुकान की जांच की थी़ जांच के दौरान दुकान बंद पाया गया था़ तथा स्थानीय कई लोगों ने डीलर के विरुद्घ एसडीओ से शिकायत की थी़ इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने उक्त डीलर से स्पष्टीकरण मांगा था़ स्पष्टीकरण का जबाव संतोषजनक नहीं पाये जाने के बाद उक्त डीलर की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया है़