हाइस्कूल में एक साल से चापाकल खराब

महेशखूंट. उत्क्रमित हाइस्कूल पकरैल में विगत एक साल से चापाकल खराब पड़ा है. छात्र व छात्राओं को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. गरमी के मौसम में चापाकल खराब रहना स्कूल की विधि व्यवस्था को उजागर करता है. छात्रों को हो रही परेशानी का सहज अनुमान लगाया जा सकता है. पानी के अभाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 5:04 PM

महेशखूंट. उत्क्रमित हाइस्कूल पकरैल में विगत एक साल से चापाकल खराब पड़ा है. छात्र व छात्राओं को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. गरमी के मौसम में चापाकल खराब रहना स्कूल की विधि व्यवस्था को उजागर करता है. छात्रों को हो रही परेशानी का सहज अनुमान लगाया जा सकता है. पानी के अभाव के कारण शौचालय गंदा व जाम पड़ा रहता है. छात्रों ने बताया कि चापाकल खराब रहने से पानी पीने के लिए स्कूल से बाहर जाना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version