फरार सीआइ के विरूद्ध सीओ ने की रिपोर्ट
खगडि़या. बिना सूचना अलौली अंचल में पदस्थापित सीआइ गणेश सोरेने गत 10 दिनों से फरार हैं. इसकी सूचना अंचल अधिकारी चौधरी बसंत कुमार सिंह ने डीएम को देकर सीआइ के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की है. सीओ ने डीएम को भेजी रिपोर्ट में कहा कि सीआइ श्री सोरेने बिना सूचना दिये 10 दिनों से मुख्यालय […]
खगडि़या. बिना सूचना अलौली अंचल में पदस्थापित सीआइ गणेश सोरेने गत 10 दिनों से फरार हैं. इसकी सूचना अंचल अधिकारी चौधरी बसंत कुमार सिंह ने डीएम को देकर सीआइ के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की है. सीओ ने डीएम को भेजी रिपोर्ट में कहा कि सीआइ श्री सोरेने बिना सूचना दिये 10 दिनों से मुख्यालय से फरार हैं. जिससे आरटीपीएस जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं. उनका मोबाइल स्वीच ऑफ होने की बातें कही गयी है. सीओ ने कहा है कि इनकी अनुपस्थिति के कारण रौन पंचायत में अतिक्रमण हटाने का कार्य नहीं हो पाया है. सीआइ ही दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त हैं. सीआइ ने अब तक क्राप कटिंग का प्रतिवेदन जमा नहीं किया है. दखल दहानी एवं अन्य भूमिहीनों का सर्वेक्षण प्रतिवेदन भी जमा नहीं किया है. सीओ ने कहा कि सीआइ विभागीय कार्य की लगातार अनदेखी कर रहे हैं. बाढ़ पूर्व तैयारी का भी प्रतिवेदन इनके द्वारा तैयार नहीं किया गया है.