दानवीर भामाशाह की जयंती धूम धाम से मनाने का लिया निर्णय
खगडि़या. भामाशाह की जयंती धूम धाम से मनाने का निर्णय तैलिक साहू समाज के लोगों ने लिया. गुरुवार को स्थानीय इकाई की बैठक नितिन कुमार चुन्नू की अध्यक्षता में किस्ती कोठी में विजय शंकर प्रसाद के आवास पर हुई. बैठक में तेली साहू समाज के पूर्वज को याद करते हुए दानवीर भामाशाह की जयंती मनाने […]
खगडि़या. भामाशाह की जयंती धूम धाम से मनाने का निर्णय तैलिक साहू समाज के लोगों ने लिया. गुरुवार को स्थानीय इकाई की बैठक नितिन कुमार चुन्नू की अध्यक्षता में किस्ती कोठी में विजय शंकर प्रसाद के आवास पर हुई. बैठक में तेली साहू समाज के पूर्वज को याद करते हुए दानवीर भामाशाह की जयंती मनाने का निर्णय लिया. बैठक में प्रकाश चंद्र साहा , प्रेम कुमार यशवंत ,संतोष कुमार ,बबलू कुमार, आदि ने अपना विचार रखा . वहीं श्री साहा ने कहा कि भामाशाह का जन्म दिन के अवसर पर बिहार सरकार ने अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कर एक नया तौहफा दिया . वहीं संजय कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उनके सहयोगी मंत्री केा बधाई दी है. जबकि गौड़ाशक्ति पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने इस जीत को समाज के लोगों की सक्रियता ,सहनशीलता व लगणशीलता की जीत बताया.अध्यक्षीय संबोधन में नितिन कुमार चुन्नू ने समाज के लोगों की कुरबानियां व बलिदानों की विस्तृत रुप में चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह जीत कभी अधूरी है सत्ता में भागीदारी जरूरी है.सत्ता में भागीदारी प्राप्त करने के लिए अपनी लड़ाई केा अंजाम तक पहुंचाना भी मेरा कर्तव्य है.वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर ने धन्यवाद ज्ञापन और रैली में भाग लेने की अपील की.