लघु उद्योग के बढ़ावे के लिए कार्यशाला

फोटो है 9 मेंकैप्सन- कार्यशाला को संबोधित करते एलडीएम खगडि़या. शुक्ष्म व लघु उद्योग के बढ़ावे के लिए बैंक का सहयोग अति आवश्यक है. तभी जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. और लोग आत्म निभर्र होंगे. उक्त बातें एलडीएम सजल चटराज ने बैंकों के प्रबंधकों/प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही. शुक्रवार को रूढ़ सेठी प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 10:05 PM

फोटो है 9 मेंकैप्सन- कार्यशाला को संबोधित करते एलडीएम खगडि़या. शुक्ष्म व लघु उद्योग के बढ़ावे के लिए बैंक का सहयोग अति आवश्यक है. तभी जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. और लोग आत्म निभर्र होंगे. उक्त बातें एलडीएम सजल चटराज ने बैंकों के प्रबंधकों/प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही. शुक्रवार को रूढ़ सेठी प्रशिक्षण भवन में एमएसएमई क्षेत्र से अधिक से अधिक ऋण वितरण को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित एलडीएम ने सभी बैंकों के प्रबंधक/प्रतिनिधियों को कहा कि वर्ष 14-15 में 3 हजार 853 लोगों को शुक्ष्म व लघु उद्योग के लिए 140. 40 करोड़ रुपये वितरण करने का लक्ष्य रखा गया था. एलडीएम ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष उपलब्धि अच्छी रही है. इन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 80 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि प्राप्त हुई है. एलडीएम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी इस क्षेत्र से अधिक से अधिक ऋण बांटने को कहा. वहीं मौके पर डीडीएम अनिल रजक सहित कई बैंक के पदाधिकारी उपस्थित थे.