सामुदायिक भवन में चलता है मड़ैया ओपी

नहीं है थाना को अपना भवन, हो रही परेशानीप्रतिनिधि, पसराहाथाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से डेढ़ दशक पूर्व में बनाये गये सहायक थाना मड़ैया को आज तक अपना भवन नसीब नहीं हो सका है. पिपड़ा लतीफ पंचायत स्थित पंचायत भवन में सहायक थाना को क्रियान्वित कर दिया गया है. निर्माण के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 11:04 PM

नहीं है थाना को अपना भवन, हो रही परेशानीप्रतिनिधि, पसराहाथाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से डेढ़ दशक पूर्व में बनाये गये सहायक थाना मड़ैया को आज तक अपना भवन नसीब नहीं हो सका है. पिपड़ा लतीफ पंचायत स्थित पंचायत भवन में सहायक थाना को क्रियान्वित कर दिया गया है. निर्माण के बाद प्रथम सहायक थानाध्यक्ष के रूप में मो जाविर खार को पदस्थापित किया गया था. वहीं पंचायत भवन से सटे वर्ष 2002 में सूबे के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी के द्वारा सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया. जिसमें निर्माण के समय से ही सहायक थाना मड़ैया कार्यरत है. सहायक थाना के निर्माण के बाद से अब तक डेढ़ दर्जन थानाध्यक्षों की पदस्थापना हो चुकी है. आज तक उक्त थाना को अपना भवन मुहैया नहीं कराया गया है. जिसके कारण पिपड़ा लतीफ पंचायत के जर्जर पंचायत भवन व सामुदायिक भवन को अतिक्रमित कर सहायक थाना कार्य करती आ रही है. अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से बनाये गये मड़ैया ओपी में सिर्फ भवन का अभाव है. वहीं थाना के गार्ड को जर्जर भवन में रहने की विवशता है. थानाध्यक्ष कार्यालय, आवास, वायरलेस रूम सामुदायिक भवन में ही कार्यरत है. बताया जाता है कि उक्त थाना क्षेत्र के प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांव कोलवाड़ा, वैसा पंचायत के बिठला समेत वैसा पंचायत, देवरी पंचायत, पीपड़ा लतीफ पंचायत व कवेला पंचायत के बलहा जैसे अति संवेदन शील गांव शामिल है.

Next Article

Exit mobile version