अभिभावक विद्यालय की ओर भागे
परबत्ता. प्रखंड में शनिवार को दिन के 11.45 बजे जोरदार झटके के साथ आये भूकंप ने अफरा-तफरी मचा दिया. लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ने लगे. इसके बाद 12.15 बजे एक बार फिर धरती हिलने लगी. लोगों को एक बार फिर घर छोड़ कर खुले मैदानों की ओर भागना पड़ा. […]
परबत्ता. प्रखंड में शनिवार को दिन के 11.45 बजे जोरदार झटके के साथ आये भूकंप ने अफरा-तफरी मचा दिया. लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ने लगे. इसके बाद 12.15 बजे एक बार फिर धरती हिलने लगी. लोगों को एक बार फिर घर छोड़ कर खुले मैदानों की ओर भागना पड़ा. घटना को लेकर चहुंओर चीख-पुकार मच गयी. अभिभावक अपने बच्चों के विद्यालयों की ओर भागे. विद्यालयों के प्रबंधकों ने छात्रों को खुले मैदान की ओर भगाया. सभी लोग अपने रिश्तेदारों व शुभचिंतकों की कुशलक्षेम जानने के लिए मोबाइल का उपयोग करना चाहा, लेकिन अगले आधे घंटे तक मोबाइल सेवा बाधित रही. प्रखंड के कई गांवों से मकान में दरार पड़ने की सूचना मिल रही है. सौढ उत्तरी पंचायत के मुखिया पृथ्वीचंद्र सिंह, माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर निवासी अमित कुमार समेत कई लोगों के घरों में दरार आ गयी. प्रखंड में हुई क्षति का आंकड़ा बढ़ सकता है.