ऐसी थी भूकंप पर लोगों की प्रतिक्रिया
मैं बाथरूम में स्नान कर रही थी. अचानक बाल्टी हिलने लगा. मैं सोची कि यह क्या हो रहा है. कहीं आहट सीरियल वाला भूत, तो नहीं आ गया. मैं डर कर बाहर भागी, तो पता चला कि भूकंप आया है. प्रिंसी, छात्राआज मुझे चक्कर क्यों आ रहा है. मैंने तो टाइम से भोजन किया है. […]
मैं बाथरूम में स्नान कर रही थी. अचानक बाल्टी हिलने लगा. मैं सोची कि यह क्या हो रहा है. कहीं आहट सीरियल वाला भूत, तो नहीं आ गया. मैं डर कर बाहर भागी, तो पता चला कि भूकंप आया है. प्रिंसी, छात्राआज मुझे चक्कर क्यों आ रहा है. मैंने तो टाइम से भोजन किया है. मैं जहां बैठ रहा हूं उस जगह से दूसरी जगह क्यों पहुंच जा रहा हूं. टूटू, छात्रमैं कई भूकंप देख चुका हूं. यह पहला भूकंप था, जिसकी तीव्रता इतनी अधिक थी. रामबहादुर सिंहभूकंप के झटके से मैं डर गयी थी. मैंने मम्मी को तेज आवाज दी. यह क्या हो रहा है और मम्मी मुझे लेकर बाहर आ गयी. सुप्रिया, छात्राइज देयर एवरी थिंग ऑल राइट.राजीव रोशन, डीएम