आफत से डरे भक्त हुए शतचंडी यज्ञ में लीन

बेलदौर. जब सामने मृत्यु नजर आती है, तो श्रीमद्भागवत गीता का अमृत ज्ञान लोगों को अद्भुत शकुन का एहसास कराता है. शनिवार को पनशलवा गांव के कोसी उच्च विद्यालय परिसर में शतचंडी सह श्री मद्भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन प्रथम चरण के निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूजा-अर्चना व हवन चल रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 11:04 PM

बेलदौर. जब सामने मृत्यु नजर आती है, तो श्रीमद्भागवत गीता का अमृत ज्ञान लोगों को अद्भुत शकुन का एहसास कराता है. शनिवार को पनशलवा गांव के कोसी उच्च विद्यालय परिसर में शतचंडी सह श्री मद्भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन प्रथम चरण के निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूजा-अर्चना व हवन चल रहा था. श्रद्धालु श्रद्धा भाव से पूजा में लगे हुए थे. तभी अचानक भूकंप के झटके का एहसास ने सभी का ध्यान भंग कर दिया. लोग भयक्रांत थे, लेकिन जब आफत टली तो फिर भक्ति भाव से पूजा में डूब गये. भागवत गीता के मार्मिक श्लोक व छंद मंे कही बात को स्वामी आगमानंद जी महाराज ने भक्तों को सुनाया, तो मन का भय दूर हुआ.

Next Article

Exit mobile version