मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन
बेलदौर. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जनगणना 2011 के आधार पर वर्गीकृत मतदाताओं के संख्या का प्रकाशन कर दिया गया है. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिंहा ने बताया उक्त वर्ष के जनगणना के आधार पर अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य कोटि के मतदाताओं की संख्या का प्रकाशन प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के […]
बेलदौर. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जनगणना 2011 के आधार पर वर्गीकृत मतदाताओं के संख्या का प्रकाशन कर दिया गया है. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिंहा ने बताया उक्त वर्ष के जनगणना के आधार पर अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य कोटि के मतदाताओं की संख्या का प्रकाशन प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर कर दिया गया है. इसमें जिला परिषद के दो क्षेत्र के अलावा पंचायत समिति के 22, मुखिया एवं सरपंच के 16, वार्ड एवं पंच के 225 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र शामिल है. प्रखंड कार्यालय में ग्राम कचहरी व त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रकाशन एवं पंचायतों में पंचायत एवं ग्राम कचहरी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के जनसंख्या का प्रकाशन किया गया है. इस प्रकाशन पर आपत्ति आगामी पांच मई तक जीपीएस कार्यालय में ली जाएगी, जिस पर सुनवाई वरीय उप समाहर्ता सह प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार करेंगे.