सफाई अभियान चलाने का लिया गया निर्णय

-नगर परिषद के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित फोटो 27 व 28 मेंखगडि़या. नगर परिषद के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने किया. बैठक में बोर्ड के सशक्त स्थायी समिति के गत बैठक की संपुष्टि की गयी. उसके बाद बरसात से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 11:05 PM

-नगर परिषद के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित फोटो 27 व 28 मेंखगडि़या. नगर परिषद के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने किया. बैठक में बोर्ड के सशक्त स्थायी समिति के गत बैठक की संपुष्टि की गयी. उसके बाद बरसात से पहले बड़े नालों के साथ साथ वार्ड के छोटे मध्यम नालों की उड़ाही तथा सड़कों की साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया. ताकि बरसात के दौरान जल जमाव की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. सफाई कार्य के लिए प्रत्येक वार्ड स्तर पर निगरानी एवं अनुश्रवण समिति का गठन करने की स्वीकृति दी गयी. समिति के गठन के लिए वार्ड पार्षदों द्वारा सदस्यो ंका नाम दिया गया. नगर सभापति ने बताया कि समिति गठन का उद्देश्य सफाई कार्य की निगरानी करना होगा. सफाई कार्य में लापरवाही बरते जाने पर कर्मी पर कार्रवाई भी की जायेगी. साथ ही सुझाव आदि मिलने पर उसका अमल किया जायेगा. नगर परिषद क्षेत्र की संपूर्ण सफाई कार्य की निगरानी नगर प्रबंधक की निगरानी में की जायेगी. मौके पर नगर उप सभापति राज कुमार फोगला, वार्ड पार्षद रविश चंद्र, सोहन कुमार चौधरी, सुनील कुमार पटेल, शिवराज यादव, मो साहब उद्दीन, विरेंद्र पासवान, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार, नगर प्रबंधक रविश चंद्र वर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version