सड़क पर बह रहा है पानी
महेशखंूट. कैशव चौक के निकट नयाबाजार काजीचक ढाला के पास पीएचइडी विभाग के द्वारा लगाया पाइप फटने से पानी सड़क पर बह रहा है. इस गरमी के मौसम में एक ओर शुद्ध पानी के लिए लोग तरस रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पीएचइडी विभाग के लापरवाही से रोज सैकड़ों लीटर पानी सड़क पर बह […]
महेशखंूट. कैशव चौक के निकट नयाबाजार काजीचक ढाला के पास पीएचइडी विभाग के द्वारा लगाया पाइप फटने से पानी सड़क पर बह रहा है. इस गरमी के मौसम में एक ओर शुद्ध पानी के लिए लोग तरस रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पीएचइडी विभाग के लापरवाही से रोज सैकड़ों लीटर पानी सड़क पर बह कर बरबाद हो रहा है. सड़क पर पानी के जम जाने से लोगों को अवागमन में परेशानी होती है.