भूकंप के दौरान हुई मौत की आत्मा की शांति के लिए की गयी प्रार्थना
खगडि़या. जिले में लगातार दूसरे दिन भी भूकंप के झटके से लोगों में दहशत व्याप्त रहा. रविवार को दिन के 12.41 बजे भूकंप के झटके ने लोगों को झकझोर दिया है. लोग आनन फानन में घर से बाहर निकले. लोगों ने कहा अब तक लगातार भूकंप की घटनाएं नहीं हुई है. कई जगहों पर भूकंप […]
खगडि़या. जिले में लगातार दूसरे दिन भी भूकंप के झटके से लोगों में दहशत व्याप्त रहा. रविवार को दिन के 12.41 बजे भूकंप के झटके ने लोगों को झकझोर दिया है. लोग आनन फानन में घर से बाहर निकले. लोगों ने कहा अब तक लगातार भूकंप की घटनाएं नहीं हुई है. कई जगहों पर भूकंप के कारण हुई क्षति की चर्चा होने लगी है. मृतक की आत्मा की शांति के लिए लोगों ने की प्रार्थनाआर्य समाज के प्रधान निर्मल ज्ञानमयी के नेतृत्व में भूकंप के दौरान मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए शांति यज्ञ किया गया. यज्ञ में धर्मेंद्र शास्त्री ने हवन किया. शांति यज्ञ के बाद विद्यालय के सचिव निलकमल दिवाकर ने कहा कि प्राकृतिक के कारण भूकंप जैसी घटनाएं हो रही . यज्ञ के माध्यम से संतुलित किया जा रहा है. वहीं सेवानिवृत एडीएम बोढ़न मेहता, अधिवक्ता रामचंद्रर प्रसाद ,रामानुज भारती, वैश्य महासभा के अध्यक्ष यश्पाल साहु, नागेश्वर प्रसाद आदि ने हवन यज्ञ में भाग लिया . कैंडल जला कर की गयी प्रार्थना नियोजित शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों व खिलाडि़यों ने राजेंद्र चौक पर भूकंप में हजारों लोगों की हुुई मौत की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जला कर प्रार्थना किया. संघ के जिला सचिव मनीष कुमार के नेतृत्व में राजेंद्र चौक पर शिक्षक अमित कुमार, आलोक रंजन, सुबोध कुमार, शशि भारती, उपासना, साधना, चुन्नी, रिया, हेमा, मुन्ना सहित दर्जनों खिलाडि़यों ने दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की.