तालिमी मरकज शिक्षकों की बैठक
परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय में टोला सेवक व तालिमी मरकज शिक्षकों की एक बैठक प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला कुल्हडि़या के प्रांगण में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष समीर कुमार ने की. इस बैठक में सर्वसम्मति से लंबित मानदेय का भुगतान शीघ्र करने हेतु आंदोलन का निर्णय लिया गया. इसके अलावा संघ के विस्तार […]
परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय में टोला सेवक व तालिमी मरकज शिक्षकों की एक बैठक प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला कुल्हडि़या के प्रांगण में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष समीर कुमार ने की. इस बैठक में सर्वसम्मति से लंबित मानदेय का भुगतान शीघ्र करने हेतु आंदोलन का निर्णय लिया गया. इसके अलावा संघ के विस्तार जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस मौके पर संघ के विभिन्न पदों का चुनाव कराया गया. इसमें प्रखंड अध्यक्ष ज्योतिष रजक, कोषाध्यक्ष फिरोज अली, सचिव एसरारुल हक, प्रभारी नौशाद आलम चुने गये. इस अवसर पर चंदन कुमार,अनिल रजक, राजेश कुमार, रीना कुमारी, जयप्रकाश, परवीना कौशर, मीर कासिम,निसार परवाना समेत कई टोला सेवक व तालिमी मरकज शिक्षक मौजूद थे.