रामपुर अलौली में महाविष्णु यज्ञ आज, तैयारी पूरी

फोटो है 30 में कैप्सन : यज्ञ स्थल पर तैयार मंडप.प्रतिनिधि, अलौली रामपुर-अलौली गांव में महा विष्णु यज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को 208 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी. जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी. यज्ञ नौ दिनों तक चलेगा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 11:04 PM

फोटो है 30 में कैप्सन : यज्ञ स्थल पर तैयार मंडप.प्रतिनिधि, अलौली रामपुर-अलौली गांव में महा विष्णु यज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को 208 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी. जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी. यज्ञ नौ दिनों तक चलेगा. इस बाबत में विशाल मंडप का निर्माण किया गया है. वहीं मंडप में 112 आकर्षक मूर्ति का निर्माण किया गया है. मेला शुभारंभ की रात्रि में आकर्षक माता जागरण का कार्यक्रम रखा गया है. दूसरी रात्रि से लगातार रासलीला का कार्यक्रम रखा गया है. महाविष्णु यज्ञ परिसर में तरह तरह के झूले खेल, तमाशा विभिन्न तरह की दुकाने सजने लगी है. उक्त बाबत जानकारी यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह, सचिव अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, संयोजक चक्रधर सिंह, दिलीप सिंह, संजय सिंह, लालो सिंह, सीताराम सिंह, गौरव सिंह, हरिचंद्र सिंह, सुधीर सिंह, आदि ने दी है.

Next Article

Exit mobile version