भूकंप से मची अफरा-तफरी
परबत्ता. प्रखंड में रविवार को 12.45 बजे एक बार फिर से धरती डोलने लगी. बाजार में अफरा-तफरी सी मच गयी. सभी लोग अपने-अपने घर व दुकानों से निकल कर खुली जगह की तरफ दौड़ने लगे. इस बार यह करीब एक मिनट तक चला. कंपन की तीव्रता इतनी थी कि सीधे महसूस किया जा सकता था. […]
परबत्ता. प्रखंड में रविवार को 12.45 बजे एक बार फिर से धरती डोलने लगी. बाजार में अफरा-तफरी सी मच गयी. सभी लोग अपने-अपने घर व दुकानों से निकल कर खुली जगह की तरफ दौड़ने लगे. इस बार यह करीब एक मिनट तक चला. कंपन की तीव्रता इतनी थी कि सीधे महसूस किया जा सकता था. विगत 24 घंटे में आये इस भूकंप की श्रृंखला में प्रखंड में कई घरों में दरार आ गयी. इसमें दुधेला गांव के सुबोध पंडित तथा सिराजपुर गांव के शिक्षक सुबोध चौधरी का घर शामिल है. रविवार को फिर से भूकंप आने की आशंका के चलते कई लोगों ने घर से बाहर ही अपना बिस्तर लगाया. अफवाहों का दौर भी चलता रहा. खासकर सोशल मीडिया पर अफवाहों को विश्वसनीय बना कर देर रात तक परोसा जाता रहा. टीवी व अखबारों से मिल रही खबरों ने इलाके में दहशत को और भी बढ़ा दिया है. प्रखंड मुख्यालय में विद्युत विभाग द्वारा दो सप्ताह पूर्व तीन दर्जन से अधिक लंबे-लंबे खंभों को मामूली आधार देकर गाड़ने का कार्य किया गया था. विभाग ने रविवार को उन खंभों के आधार को सीमेंट व कंक्रीट देकर मजबूत कर दिया. भूकंप की स्थिति में इन खंभों के गिरने से बड़ी घटना होने की आशंका थी.