profilePicture

कटे चांद की अफवाह से लोग परेशान

फोटो है.32 कैप्सन: कटे चांद का दृश्य खगडि़या/बेलदौर/ मानसी. प्राकृतिक आपदाओं के लगातार कहर को झेल रहे लोगों को तरह तरह की चिंताए सताने लगी है, ग्रह नक्षत्रों के बदलाव को लोग अब गंभीरता से लेने लगे हैं मन मे अनहोनी की आशंका के कारण लोग चांद तारे को भी शंका भरी नजर से देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 11:04 PM

फोटो है.32 कैप्सन: कटे चांद का दृश्य खगडि़या/बेलदौर/ मानसी. प्राकृतिक आपदाओं के लगातार कहर को झेल रहे लोगों को तरह तरह की चिंताए सताने लगी है, ग्रह नक्षत्रों के बदलाव को लोग अब गंभीरता से लेने लगे हैं मन मे अनहोनी की आशंका के कारण लोग चांद तारे को भी शंका भरी नजर से देख रहे हैं. रविवार की दोपहर भूकंप के झटके से सहमे लोगों ने जब देर शाम जब कटे चांद को देखा तो बाजार परिसर मे खलबली मच गयी. लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है कि आखिर चांद का ऐसा कटा रुप कहीं महाप्रलय की दस्तक तो नहीं दे रहा है. बाजार के रवि निराला, ब्रजेश कुमार, मुकेश गुप्ता, सोनी कुमार, बह्मचारी सिंह समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि ऐसा चांद का कटा रुप आज तक नहीं देखा था आकाश में चांद के पश्चिम का भाग कटा देखा था लेकिन पूरब हिस्सा का कटा होना पहली बार देख रहे हैं. इसकी क्या वजह हो सकती है ऐसे बदलाव से ही आपदा इन दिनों कहर बरपा रही है अनिष्ट की आशंका से लोग भयभीत है.

Next Article

Exit mobile version