भूकंप की झटके से एक की मौत
परबत्ता (खगडि़या). प्रखंड के खीड़ाडीह गांव में सोमवार शाम छह बज कर 20 मिनट पर आयी भूकंप से एक युवती की मृत्यु हो गयी. जानकारी के अनुसार खीड़ाडीह निवासी मकसूद बैठा की 15 वर्षीय पुत्री शहनाज खातून की मौत भूकंप के कारण हो गयी. छह बजकर पांच मिनट पर जैसे ही भूकंप आया कि शहनाज […]
परबत्ता (खगडि़या). प्रखंड के खीड़ाडीह गांव में सोमवार शाम छह बज कर 20 मिनट पर आयी भूकंप से एक युवती की मृत्यु हो गयी. जानकारी के अनुसार खीड़ाडीह निवासी मकसूद बैठा की 15 वर्षीय पुत्री शहनाज खातून की मौत भूकंप के कारण हो गयी. छह बजकर पांच मिनट पर जैसे ही भूकंप आया कि शहनाज खातून बेहोश हो गयी. परिजन उसे लेकर डॉक्टर तक जाते उससे पहले ही उसका दम टूट गया. इससे पहले रविवार की रात नौ बज कर 56 मिनट पर आये भूकंप के बाद परबत्ता निवासी उपेंद्र नारायण दास का ब्रेन हेम्रेज हो गया. उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिये भागलपुर भेज दिया गया है. सोमवार शाम को आये भूकंप के दौरान भी लोगों ने झटकों को स्पष्ट महसूस किया. मीडिया में तुरंत आयी रिपोर्ट के अनुसार इस बार भूकंप की तीव्रता 6.6 का था. वहीं बिशौनी निवासी मुकेश मिश्रा के घर में दरार आ गयी है. रुक-रुक कर आ रहे भूकंप के झटकों ने लोगों के दिलो-दिमाग पर नाकारात्मक असर छोड़ना शुरू कर दिया है. बच्चे तथा महिलाएं रातों को चौंक कर भयभीत हो रही हैं.