जिप अध्यक्ष ने किया रामधुन यज्ञ का उद्घाटन

पसराहा: थाना चौक के बजरंगबली मंदिर में श्री श्री 108 हनुमान जी की प्रतिमाका प्राण प्रतिष्ठा स्थापित किया गया. इस अवसर पर हिंदू देवी देवताओं के दर्जनों मूर्ति का निर्माण किया गया. इस अवसर पर रामध्वनि का आयोजन किया गया. रामध्वनि का उद्घाटन जिप अध्यक्ष कृष्णा यादव ने किया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:44 AM
पसराहा: थाना चौक के बजरंगबली मंदिर में श्री श्री 108 हनुमान जी की प्रतिमाका प्राण प्रतिष्ठा स्थापित किया गया. इस अवसर पर हिंदू देवी देवताओं के दर्जनों मूर्ति का निर्माण किया गया. इस अवसर पर रामध्वनि का आयोजन किया गया. रामध्वनि का उद्घाटन जिप अध्यक्ष कृष्णा यादव ने किया.
इस अवसर पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि रामध्वनि से लोगों के मन कि शुद्धि होती है. हवनकुंड से निकलने वाली धुआं से वातावरण भी सव्च्छ हो जाता है. इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सद्भाव पैदा कर दिलों में इंसानियत को जगाता है.

जो आज हमारे समाज के लिए जरूरी हो गया है. जिस तरह से प्रकृति प्राकृतिक आपदा के द्वारा धरती पर कहर ढाहा जा रहा है ऐसे में उन पीड़ितों के सेवा के लिए भी हमें तैयार रहना चाहिए. इस यज्ञ में सभी मिल जुलकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें. मौके पर जिप प्रतिनिधि विनय कुमार यादव, नन्दकिशोर शर्मा, श्रीनिवास सिंह, मिथलेश सिंह विपीन यादव,राजेश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version