दो हजार पॉलीथिन सीट भेजी जायेगी पूर्णिया
क्षतिग्रस्त मकान की होगी जांच खगडि़या. भूकंप से हुए क्षतिग्रस्त मकानों की जांच होगी. सभी प्रखंडों में क्षतिग्रस्त मकानों की जांच के लिए अभियंताओं की टीम गठित की गयी है. ये जांच टीम प्रखंडों में जाकर क्षतिग्रस्त मकानों की जांच करेंगे कि वह मकान रहने के लिए सुरक्षित है अथवा नहीं. भूकंप से क्षतिग्रस्त मकानों […]
क्षतिग्रस्त मकान की होगी जांच खगडि़या. भूकंप से हुए क्षतिग्रस्त मकानों की जांच होगी. सभी प्रखंडों में क्षतिग्रस्त मकानों की जांच के लिए अभियंताओं की टीम गठित की गयी है. ये जांच टीम प्रखंडों में जाकर क्षतिग्रस्त मकानों की जांच करेंगे कि वह मकान रहने के लिए सुरक्षित है अथवा नहीं. भूकंप से क्षतिग्रस्त मकानों की रिपोर्ट जांच टीम जिला स्तर पर सौंपे गये. बीते दिन बारिश व आंधी तूफान से पूर्णिया जिले में प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन दो हजार पॉलीथिन सीट भेजेगी. जिला आपदा शाखा के द्वारा पॉलीथिन सीट पूर्णिया जिला भेजा जा रहा है.