profilePicture

महाविष्णु यज्ञ को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा

फोटो है 1 व 2 में कैप्सन : कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व यज्ञ स्थल पर आकर्षण का केंद्र बनी हैं ये मूर्तियां प्रतिनिधि, अलौली अलौली में नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ को लेकर 208 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. सोमवार को शुरू होने वाले यज्ञ स्थल से महिलाओं ने कलश लेकर बागमती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 11:05 PM

फोटो है 1 व 2 में कैप्सन : कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व यज्ञ स्थल पर आकर्षण का केंद्र बनी हैं ये मूर्तियां प्रतिनिधि, अलौली अलौली में नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ को लेकर 208 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. सोमवार को शुरू होने वाले यज्ञ स्थल से महिलाओं ने कलश लेकर बागमती नदी का जल भर कर रामपुर अलौली पंचायत व अलौली पंचायत के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. भक्ति भाव व पारंपरिक परिधान में कलश यात्रा में छह किलोमीटर की यात्रा धूप में की. नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ में मधुबनी से आये आचार्य रामलखन जी ने अपने मंत्रों उच्चारण से यज्ञ का शुभारंभ किया. इस अवसर पर 112 मूर्तियां बनायी गयी थी, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मौके पर समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह, सचिव अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, संयोजक चक्रधर सिंह, संजय सिंह, दिलीप सिंह, लालो सिंह, सुधीर सिंह, कुंदन सिंह , सीताराम सिंंह ,गौरव सिंह आदि ने बताया कि यज्ञ का शुभारंभ के पश्चात देर रात में देवी जागरण का कार्यक्रम रखा गया है, जिसका उद्घाटन खगडि़या विधायक पूनम देवी यादव द्वारा किया जायेगा .

Next Article

Exit mobile version