सड़क पर लगाया जाता है ठेला, परेशानी

खगड़िया: शहर के मुख्य मार्ग स्टेशन चौक पर इन दिनों सड़क पर ही ठेला लगा दिया जाता है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है, जबकि दिन में कई बार पुलिस गश्ती वाहन के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी इस ओर से गुजरते हैं. लेकिन इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जाता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:07 AM

खगड़िया: शहर के मुख्य मार्ग स्टेशन चौक पर इन दिनों सड़क पर ही ठेला लगा दिया जाता है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है, जबकि दिन में कई बार पुलिस गश्ती वाहन के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी इस ओर से गुजरते हैं. लेकिन इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जाता है.

अगर स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन के द्वारा ठोस पहल किया जाता तो राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड के मुख्य मार्ग के बीच तथा सड़क को अतिक्रमित कर व्यवसायियों से अतिक्रमण मुक्त करवा दिया जाता. राजेंद्र चौक सड़क के दोनों किनारे सब्जी व फल से सड़क को अतिक्रमित कर अपना व्यवसाय करते हैं.

स्टेशन चौक पर ठेला पर बचे रहे फल व्यवसायी के द्वारा फब्तियां स्कूली छात्र को सुनाया जाता है. इससे इस होकर गुजरने वाली स्कूली छात्र को भी परेशानी होती है. आर्य कन्या उच्च विद्यालय व महिला महाविद्यालय की छात्रों ने इस बात की शिकायत अपने अभिभावकों से की है. वहीं अभिभावकों ने बताया कि अगर स्थिति में बदलाव नहीं आता है तो वे लोग इस समस्या को ले आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. स्कूली छात्र जिला प्रशासन से मिल कर स्टेशन चौक के बीच सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की अनुरोध करेगी.

Next Article

Exit mobile version