मनोबल तोड़ने का किया जा रहा प्रयास

प्रतिनिधि, खगडि़यासूचना आयोग के काम काज को दुरुस्त करने की मांग युवा शक्ति आरटीआइ सेल के प्रदेश अध्यक्ष अजिताभ सिन्हा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर की है. उन्होंने कहा है कि सूचना का अधिकार कार्यकर्ता शैलेंद्र सिंह तरकर के साथ मुख्य सूचना आयुक्त द्वारा अपमानजनक व्यवहार किया गया है. आरटीआइ के कार्यकर्ताओं के मनोबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:05 PM

प्रतिनिधि, खगडि़यासूचना आयोग के काम काज को दुरुस्त करने की मांग युवा शक्ति आरटीआइ सेल के प्रदेश अध्यक्ष अजिताभ सिन्हा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर की है. उन्होंने कहा है कि सूचना का अधिकार कार्यकर्ता शैलेंद्र सिंह तरकर के साथ मुख्य सूचना आयुक्त द्वारा अपमानजनक व्यवहार किया गया है. आरटीआइ के कार्यकर्ताओं के मनोबल का तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आयोग के कार्यों की निंदा करते हुए जांच की मांग की. विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त द्वारा सुनवाई की जानी थी. श्री तरकर की कई अपील सूचीबद्ध थी. उसी दिन पहली पाली 10.30 बजे से मनोज कुमार मिश्रा की अपील की सुनवाई हो रही थी. श्री मिश्रा ने आयोग को फैक्स भेज कर श्री तरकर को अपना अधिकृत प्रतिनिधि नियुक्त करने की जानकारी दी थी. श्री तरकर इसी फैक्स के आलोक में श्री मिश्रा की ओर से बहस करना चाहते थे. पर, मुख्य सूचना आयुक्त ने श्री तरकर को झिड़कते हुए बाहर चले जाने को कहा. श्री तरकर ने मुख्य सूचना आयुक्त के इस व्यवहार के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में प्रतिवाद दर्ज कराया. आरटीआइ सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिन्हा ने श्री तरकर को अपना समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल से मामले की जांच कर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version