उपस्वास्थ्य केंद्र में की तोड़फोड़
चौथम. झलौड़ी गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी कर रहीं दो एएनएम के साथ कुछ लोगों ने मंगलवार की देर शाम दुर्व्यवहार किया. एएनएम ने बीएचएम रिपुंजय कुमार से शिकायत की है. एएनएम ने बीएचएम को बताया कि वे लोग ड्यूटी कर रही थीं. उसी दौरान गांव का ही एक युवक एवं उसके सहयोगी सुबह […]
चौथम. झलौड़ी गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी कर रहीं दो एएनएम के साथ कुछ लोगों ने मंगलवार की देर शाम दुर्व्यवहार किया. एएनएम ने बीएचएम रिपुंजय कुमार से शिकायत की है. एएनएम ने बीएचएम को बताया कि वे लोग ड्यूटी कर रही थीं. उसी दौरान गांव का ही एक युवक एवं उसके सहयोगी सुबह आठ बजे केंद्र पर पहुंचे और कुरसी, टेबुल, बेंच सहित आला, मेडिकल सामग्री एवं कागजात को तोड़ फोड़ करते हुए उपस्वास्थ्य केेंद्र में ताला लगा दिया. तोड़फोड़ के दौरान सारे सामान को केंद्र से बाहर फेंक दिया. बीएचएम ने थाने को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.