सड़क हादसे में तीन की मौत, चार घायल

फोटो है 15,16 व 17 में कैप्सन : घटना स्थल पर खड़े घायल, घटना स्थल पर सड़क किनारे घायल, ऐसी थी टक्कर -पसराहा ढाला के पास खड़ी ट्रक में बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार-बोलेरो के उड़े परखचेतिलक समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे लोग झंडापुर निवासी मोहन चौधरी की पुत्री की होनी है शादीप्रतिनिधि, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 9:05 PM

फोटो है 15,16 व 17 में कैप्सन : घटना स्थल पर खड़े घायल, घटना स्थल पर सड़क किनारे घायल, ऐसी थी टक्कर -पसराहा ढाला के पास खड़ी ट्रक में बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार-बोलेरो के उड़े परखचेतिलक समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे लोग झंडापुर निवासी मोहन चौधरी की पुत्री की होनी है शादीप्रतिनिधि, पसराहा (खगडि़या)थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पसराहा ढाला के पास हुए सड़क हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पुलिस द्वारा भरती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार परबत्ता सिराजपुर निवासी संतोष कुमार, नवगछिया झंडापुर निवासी श्याम चौधरी के पुत्र बमबम कुमार, मोहन चौधरी के पुत्र अंकित कुमार, बबन चौधरी के पुत्र मुनचुन कुमार, गोपाल चौधरी के पुत्र रंजीत कुमार, मोहन चौधरी की पुत्री झुनझुन कुमारी व केदार राय के पुत्र राजा राय बेगूसराय जिले के मझौल से तिलक समारोह में भाग लेकर वापस झंडापुर लौट रहे थे. इसी बीच पसराहा ढाला के पास खड़ी ट्रक में बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बोलेरो की परखचे उड़ गये. बोलेरो में सवार सभी लोग घायल हो गये. घायलों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां संतोष, बमबम व अंकित की मौत हो गयी. जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि राजा राय को उसके परिजन घटनास्थल से ही इलाज के लिए भागलपुर ले गये. घटना के बाद से बोलेरो का ड्राइवर फरार है. तीनों शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version